जयपुर में सोमवार दोपहर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक ने रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड किया था। बजाज नगर थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।
एसआई कविता ने बताया- डब्ल्यूटीपी के सामने आदिनाथ नगर में युवक का शव मिला है। दोपहर करीब 2:30 बजे राहगीर से सूचना मिली कि डब्ल्यूटीपी के सामने रोड से करीब 50 मीटर अंदर पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ है। लाश मिलने की सूचना पर बजाज नगर थाना पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस के मौका-मुआवना करने पर युवक रस्सी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने फंदे से शव को नीचे उतारा।
मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 35 साल है। उसने शर्ट और लोअर पहन रखा है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में युवक के सुसाइड करना सामने आया है। सुबह के समय रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। जिसके बाद ही सुसाइड के कारण का पता चल सकेगा।