Breaking News

मुंबई लोकल में हंगामा: बिना टिकट पकड़े जाने पर बौखलाया यात्री, की तोड़फोड़ और मचाया हंगामा

 

मुंबई: मुंबई में एक ट्रेन में बिना टिकट की यात्रा करने वाले यात्री ने जमकर हंगामा किया और टिकट परीक्षक के कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान आरोपी ने रेलवे कर्मचारियों पर हमला भी कर दिया. ये घटना शनिवार दोपहर मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर हुई. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है. यह घटना तब हुई जब चार यात्रियों को दादर-विरार लोकल ट्रेन से उतरने के लिए कहा गया. तीन यात्रियों के पास द्वितीय श्रेणी के टिकट थे, लेकिन वे प्रथम श्रेणी के डिब्बे में यात्रा कर रहे थे, जबकि एक यात्री बिना टिकट के यात्रा कर रहा था. इसमें से एक व्यक्ति ने टिकट परीक्षक के कार्यालय के अंदर हंगामा शुरू कर दिया और गालियां देने लगा. आरोपी ने कार्यालय में रखे कीबोर्ड, मॉनिटर और अन्य कंप्यूटर उपकरणों को नुकसान पहुंचाया. इस दौरान रेलवे कर्मचारी उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आरोपी कर्मचारियों को धमकी देने लगा. आरोपी ने घटना की रिकॉर्डिंग कर रहे लोगों को भी धमकाया.  जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी और आरोपी दोनों घायल हुए है. उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. इसके बाद आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया.

About NW-Editor

Check Also

हवा में गूंजी किलकारी! 35,000 फीट की ऊंचाई पर जन्मा ‘आसमान का बेटा’

  Air India Express Flight : एक फिल्मी सीन जैसा नजारा एयर इंडिया एक्सप्रेस की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *