कभी-कभार प्रेमी जोड़े पागलपन में ऐसी हरकतें कर बैठते हैं कि वो सब उन्हीं पर भारी पड़ जाता है. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी जोड़े ने कुछ ऐसा ही किया. दोनों घूमने के लिए मॉल गए. तभी प्रेमिका को पेट में दर्द हुआ तो वो वॉशरूम चली गई. पीछे से उसका बॉयफ्रेंड भी गया. मॉल के कर्मचारियों का आरोप है कि दोनों अंदर अश्लील हरकतें कर रहे थे. इसलिए मॉल के कर्मचारी बॉयफ्रेंड को पकड़कर बाहर लाए. आरोप है कि गलती मानने के बजाय बॉयफ्रेंड उल्टा मॉल के कर्मचारियों से ही भिड़ गया. कर्मचारियों ने फिर पुलिस को बुलाया. बाद में प्रेमी जोड़े को थाने ले जाया गया. यहां फिर दोनों के परिवारों को भी बुलाया गया. दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी देते हुए पुलिस ने पीआर बॉन्ड पर दोनों को छोड़ा.
