Breaking News

”मुजफ्फरपुर मॉल में हंगामा: गर्लफ्रेंड संग वॉशरूम में रंगे हाथ पकड़ा गया युवक, स्टाफ से की हाथापाई”

कभी-कभार प्रेमी जोड़े पागलपन में ऐसी हरकतें कर बैठते हैं कि वो सब उन्हीं पर भारी पड़ जाता है. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी जोड़े ने कुछ ऐसा ही किया. दोनों घूमने के लिए मॉल गए. तभी प्रेमिका को पेट में दर्द हुआ तो वो वॉशरूम चली गई. पीछे से उसका बॉयफ्रेंड भी गया. मॉल के कर्मचारियों का आरोप है कि दोनों अंदर अश्लील हरकतें कर रहे थे. इसलिए मॉल के कर्मचारी बॉयफ्रेंड को पकड़कर बाहर लाए. आरोप है कि गलती मानने के बजाय बॉयफ्रेंड उल्टा मॉल के कर्मचारियों से ही भिड़ गया. कर्मचारियों ने फिर पुलिस को बुलाया. बाद में प्रेमी जोड़े को थाने ले जाया गया. यहां फिर दोनों के परिवारों को भी बुलाया गया. दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी देते हुए पुलिस ने पीआर बॉन्ड पर दोनों को छोड़ा.

जानकारी के मुताबिक: मामला मोतीझील स्थित एक मॉल का है. यहां मॉल के अंदर वाशरूम में अश्लील हरकत करने के आरोप में सोमवार को एक प्रेमी जोड़े को कर्मियों ने पकड़ा. दोनों सदर थाना के शेरपुर इलाके के रहने वाले हैं. प्रेमी अघोरिया बाजार-रामदयालु रोड स्थित एक मॉल में काम करता है, जबकि प्रेमिका 12वीं की छात्रा है. दोनों मोतीझील स्थित मार्केट में किताब खरीदने के बाद मॉल में घूमने गए थे.

नगर थानेदार को कॉल कर जानकारी दी: प्रेमी ने पुलिस को बताया कि मॉल में घूमने के दौरान प्रेमिका के पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद वह वाशरूम में गई. ज्यादा दर्द होने के कारण वह भी वाशरूम में घुस गया. इसी बीच कर्मियों ने गलत आरोप लगाते हुए उन्हें पकड़ लिया और नगर थानेदार को कॉल कर जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि एक-दूसरे को आठ साल से जानते हैं. दोनों का घर एक ही गांव में आधा किलोमीटर की दूरी पर है.

वहीं, मॉल के कर्मियों ने पुलिस को बताया: दोनों वाशरूम में अश्लील हरकत कर रहे थे. पूछने पर प्रेमी उनसे ही उलझ गया. मौके पर जुटे अन्य कर्मियों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया- प्रेमी जोड़े के परिजनों को थाने पर बुलाया गया था. दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी देते हुए पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया.

About NW-Editor

Check Also

छुट्टी मांगना पड़ा भारी, मालिक ने ड्राइवर को दी तालिबानी सजा—सोशल मीडिया पर मचा बवाल

  मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *