“प्रयागराज में सनसनी: दादा ने दी पोते की बलि, साड़ी में लिपटा मिला धड़ से अलग शव – वजह सुन सिहर उठे लोग”

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में 26 अगस्त को उस समय सनसनी फैल गई, जब हाइटेक सिटी लवायन कुरिया गांव के पास नाले में एक बड़ा बैग पड़ा हुआ मिला. बैग के अंदर एक बच्चे का शव कई टुकड़ों में काटकर भरा हुआ था, जो कि साड़ी में लिपटा था. शव के दोनों हाथ-पैर और सिर गायब थे. घटना को एक स्थानीय महिला ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अब काफी मशक्कत के बाद इस मामले का खुलासा कर लिया है.

पुलिस की जांच में सामने आया कि शव 17 साल के एक किशोर का था. शुरुआती जांच में शव की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन बाद में तहरीर और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया. दरअसल, 26 अगस्त को ही औद्योगिक थाने में कामिनी सिंह नाम की महिला ने अपने बेटे पीयूष के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शव की शिनाख्त उसी महिला के बेटे के रूप में हुई.

पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए यमुनानगर और सिटी एसओजी को लगाया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध की पहचान शरण सिंह नामक व्यक्ति के रूप में हुई, जो रिश्ते में मृतक का दादा है. पुलिस ने शरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई आरी, चापड़ और नकदी बरामद की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उसने बताया कि साल 2023 और 2024 में उसके बेटे और बेटी ने आत्महत्या कर ली थी.

इन दोनों घटनाओं के बाद वह मानसिक रूप से टूट गया और फिर उसने एक तांत्रिक से संपर्क किया. तांत्रिक ने शरण सिंह को बताया कि मृतक (पीयूष) की दादी ने उसके परिवार पर जादू टोना किया है, जिस कारण उसका परिवार बर्बाद हो गया. अंधविश्वास और गुस्से में आकर शरण सिंह ने रिश्ते में पोते लगाने वाले किशोर का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने शव को टुकड़े बैग में भरकर अलग-अलग जगह फेंक दिए थे.

पुलिस ने बताया कि मृतक का शव आंशिक रूप से औद्योगिक थाना क्षेत्र और करेली थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने शरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और अब उस तांत्रिक की तलाश में टीमें गठित की गई हैं, जिस ने आरोपी को उकसाया था.

About NW-Editor

Check Also

”फीस न भरने पर पढ़ाई नहीं, मिली मार—जख्मी छात्र ने SP से लगाई गुहार”

यूपी के हापुड़ में कक्षा 6 के छात्र ने अपने टीचरों पर बेरहमी से पीटने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *