Breaking News

रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

– जिला अपराध निरोधक समिति ने छात्रों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
–  रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लेतीं छात्राएं।
फतेहपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज पनी व विपिन राज कान्वेंट स्कूल पनी में रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं शपथ भी दिलाई गई।
प्रतियोगिता में समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरन ने कहा कि हम जहां भी रहे जैसे घर या विद्यालय वहां पर सफाई का ध्यान देना होगा तभी स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा। प्रतियोगिता कार्यक्रम में पंखुड़ी अग्रवाल, सपना, जारा इरम, मारिया, आमना, खुशी गुप्ता, शिफा इसराइल, रुचिका ने रंगोली प्रतियोगिता एवं दीक्षा गुप्ता, तबस्सुम, जोया, अमायरा, बुसरा ने मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल ने सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान कमल चंद्र वर्मा, राम किशोर गुप्ता, आशीष मिश्रा, अभिषेक सैनी, अंशुमान सिंह, लीना श्रीवास्तव, जुवेरिया खातून, शिवानी श्रीवास्तव, विनीता, एकता गुप्ता, राजकुमार, रवि गुप्ता मौजूद रहे।

About SaniyaFTP

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *