Breaking News

”ऑटो में लड़की से बदसलूकी: ‘बुखार है?’ कहकर बढ़ाया हाथ, फिर करने लगा टच”

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ऑटो चालक ने एक युवती का बैग अंदर रखने के बहाने उसके साथ छेड़खानी की, उसे गलत तरीके से को छुआ और उसका यौन उत्पीड़न किया. युवती ने बेंगलुरु के जेपी नगर से एक ऑटो बुक किया था. मौके पर पहुंचे ऑटो चालक ने बैग अंदर रखने के बहाने युवती के गलत तरीके से छुआ. यही नहीं उसने महिला के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की.

महिला ने आरोप लगाया है कि उसने बुखार होने का नाटक करते हुए उसके माथे को भी छुआ और फिर उसके प्राइवेट पार्ट को छूने लगा. आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की. मामले में युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने ऑटो चालक हनुमंथप्पा एच. तलवारा को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

मामले में युवती ने बेंगलुरु के जेपी नगर से एक ऑटो बुक किया. जैसे ही ऑटो उस जगह पहुंचा जहां युवती ने बुकिंग की थी, ड्राइवर ने पहले तो बैग नीचे रखने के बहाने युवती के शरीर को छुआ. फिर उसने युवती से मीठी-मीठी बातें भी कीं. जैसे “क्या तुम कोई फिल्मी हीरोइन हो?” फिर, जैसे ही युवती ऑटो में बैठी, उसने उसके माथे को छूकर पूछा कि क्या उसे बुखार है. इसके बाद उसने युवती के प्राइवेट पार्ट पर हाथ रखा. इससे परेशान होकर युवती ऑटो से कूदकर भाग गई और और किसी तरह जान बचाकर घर पहुंची.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़िता ने घर पहुंचकर मां को आपबीती सुनाई. इसके बाद उन्होंने मामले में पुट्टेनहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. इस शिकायत के आधार पर, पुलिस ने कामुका को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने उस कैब कंपनी को भी सूचित कर दिया है जिसके लिए वह काम करता था और उसके लाइसेंस के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है. पुट्टेनहल्ली पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

About SaniyaFTP

Check Also

रात 11:30 बजे आया वीडियो कॉल… रिसीव करते ही निर्वस्त्र लड़का करने लगा अश्लील हरकत, महिला की निकली चीख

बेंगलुरु: क्या आप सोशल मीडिया पर है? क्या आप भी बिना जाने किसी अनजान व्यक्ति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *