बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ऑटो चालक ने एक युवती का बैग अंदर रखने के बहाने उसके साथ छेड़खानी की, उसे गलत तरीके से को छुआ और उसका यौन उत्पीड़न किया. युवती ने बेंगलुरु के जेपी नगर से एक ऑटो बुक किया था. मौके पर पहुंचे ऑटो चालक ने बैग अंदर रखने के बहाने युवती के गलत तरीके से छुआ. यही नहीं उसने महिला के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की.
महिला ने आरोप लगाया है कि उसने बुखार होने का नाटक करते हुए उसके माथे को भी छुआ और फिर उसके प्राइवेट पार्ट को छूने लगा. आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की. मामले में युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने ऑटो चालक हनुमंथप्पा एच. तलवारा को गिरफ्तार कर लिया है.