हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से ततैये के हमले की घटना सामने आई है. इस हमले में एक परिवार के दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. वही, पांच लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. हमीरपुर जिले के रक्कड़ गांव में सोमवार सुबह शादी समारोह के दौरान एक ही परिवार के 25 सदस्य ततैये के हमले में घायल हो गए हैं. दूल्हा नवीन सिंह और उसके परिवार के सदस्य शादी की रस्म निभाने के लिए सोमवार को गुगा मंदिर पहुंचे थे. नवीन और उसके परिवार ने मंदिर में पूजा कर सभी रस्मों को पूरा किया. हालांकि, इसी बीच मंदिर परिसर में ततैयों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया. अचानक हुए ततैयों से हमले से पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया. सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
हालांकि, इस दौरान ततैयों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. तेतैये ने लोगों के हाथ-पैरों, कान, नाक, आंख सहित पूरे परिवार जमकर डंक चुभाया. लोगों ने जैसे-तैसे भगाकर अपनी जान बचाई, लेकिन इससे पहले ही कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे.इस हमले में करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी देते हुए दूल्हे के पिता दिलीप सिंह ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए नादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ततैये हमले से घायल हुए लोगों की जानकारी होने के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है.
गांव के लोग काफी सहमे हुए हैं. अब मक्खी के आसपास घूमने से भी वह काफी डर जा रहे हैं. घायलों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि घायलों में पांच लोगों की हालत नाजुक है. वहीं, दूल्हा और कुछ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी का इलाज जारी है. ततैये के हमले के बाद से ही परिवार की खुशियां गम में बदल गई है. इस दौरान परिवार ने शादी की रस्मों को भी रोक दिया है.