Breaking News

”इज़्ज़त के नाम पर खून: आज़मगढ़ में पिता ने बेटी और प्रेमी पर बरसाईं गोलियां”

आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ में एक पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को गोली मार दी। गोली लगने से बेटी की मौत हो गई है जबकि प्रेमी की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक, देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब मसीरपुर निवासी आदित्य सिंह (20) और पकड़ी खुर्द निवासी नाबालिग प्रेमिका के साथ एक रेस्टोरेंट पहुंचे। इस बीच लड़की का पिता नीरज सिंह भी वहां पहुंच गया। पिता-पुत्री के बीच कहासुनी हुई और अचानक गुस्से में आकर पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर बेटी और उसके प्रेमी पर गोली चला दी। घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।

एसपी सिटी ने दी ये जानकारी

रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने दोनों को तुरंत संयुक्त 100 सैया अस्पताल लालगंज पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई जबकि आदित्य की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता नीरज सिंह ने ही अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

एसपी सिटी ने बताया कि लड़की की मां रेस्टोरेंट में आकर बात कर रही थी। तभी उसका पिता आया और दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद उसने गोली मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

About SaniyaFTP

Check Also

एक महीने का बिजली बिल ₹799 करोड़ देख मकान मालिक के उड़े होश!

यूपी के बिजली विभाग का गजब सिस्टम है… गजब ऐसे कि सिस्टम का कोई न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *