Breaking News

श्रीमद्भागवत कथा में भक्त ध्रुव की भक्ति से भाव-विभोर हुए श्रोता

– निवर्तमान सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा0 अषोक बाजपेई ने की षिरकत

खागा, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के रामीपुर भखरना गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। कथा के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक डॉ. विद्यासागर शुक्ल ने भक्त ध्रुव और असुर हिरण्यकश्यप की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को अध्यात्म की गहराइयों में उतरने का आह्वान करते हुए कहा कि आज के भौतिक युग में लोग भगवान से दूर होते जा रहे हैं और पैसा ही जीवन का मुख्य उद्देश्य बन गया है, जो मनुष्यों को समाज से और भगवान से विरत कर रहा है।
डॉ. शुक्ल ने ध्रुव चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे एक बालक ने मात्र पांच वर्ष की अवस्था में भगवान विष्णु की भक्ति के लिए अपने पिता और बुआ होलिका तक से विरोध किया। कठिन तपस्या कर उसने प्रभु को प्रसन्न किया और आज भी उसकी भक्ति की मिसाल दी जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि भक्ति किसी आयु की मोहताज नहीं होती, बल्कि सच्ची श्रद्धा और समर्पण ही ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग है। कथा स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रवचन के दौरान श्रद्धालु भाव-विभोर होकर भक्ति में डूबे नजर आए। कार्यक्रम में व्यवस्थापक योगेश पांडेय, सोनू यादव, नीरज त्रिपाठी समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। कथा के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और अगली कथा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आमंत्रण दिया गया। आयोजक योगेश पांडेय ने बताया कि कथा सप्ताह भर तक चलेगी और विभिन्न प्रसंगों पर आधारित प्रवचन किए जाएंगे। शुक्रवार को प्रभु श्री राम दरबार की स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित भागवत कथा में निवर्तमान सासंद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. अशोक बाजपेई का आगमन हुआ।

About NW-Editor

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *