-ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा। थाना सिविल लाइन पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्या सहित डकैती करने वाले 15 वर्षों से फरार चल रहे जनपद कानपुर देहात के इनामिया अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमन्चा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं एक स्प्लेण्डर चोरी की मोटर साइकिल की गयी बरामद । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के कुशल नेतृत्व में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही । जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/इनामियाँ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 25.05.2025 को एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत लुहन्ना चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 01 व्यक्ति जो करीब 15 वर्ष से हत्या व डकैती के मुकदमे में फरार चल रहा है तथा इसके ऊपर जनपद कानपुर देहात में पूर्व से ही 10,000/- हजार रुपये इनाम घोषित है, वह व्यक्ति लायन सफारी पार्किंग गेट के सामने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीमों द्वारा व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया गया तो व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत पुलिस टीम पर फायर किया गया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल सवार व्यक्ति पर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसकी 01 गोली शेफा उर्फ शेख मोहम्मद पुत्र शेहरा उर्फ हुकूमत के दाहिने पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में लायन सफारी पार्किंग गेट के पास से समय 02.25 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गये अभियुक्त से नाम पता पूछते हुये उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 तमन्चा, 01 खोखा व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पाया गया कि अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 1/2.12.2010 की रात्रि को थाना शिवली जनपद कानपुर देहात के कस्वा शिवली के वार्ड नं0 5 क्षेत्रान्तर्गत घर में घुसकर हत्या सहित डकैती की घटना कारित की गयी थी जिसमें अभियुक्त के अन्य साथी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया था परन्तु शेफा उर्फ शेख मोहम्मद फरार चल रहा था जिस पर दिनांक 17.12.2010 को 25,00/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था जिसे दिनांक 12.10.2018 को बढ़ाकर 10,000/- रूपये कर दिया गया था ।
मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल उसने थाना जसवंतनगर से चोरी की है जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 82/2025 धारा 109(A)/317(2)/318(4)/340(2) बीएनएस/3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. शेफा उर्फ शेख मोहम्मद पुत्र शेहरा उर्फ हुकूमत निवासी फूटा तालाब थाना दिबियापुर जनपद औरैया उम्र करीब 52 वर्ष । किया गया पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 82/2025 धारा 109(A)/317(2)/318(4)/340(2) बीएनएस/3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शेफा उर्फ शेख मोहम्मद पुत्र शेहरा उर्फ हुकूमत पर पूर्व से कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम प्रथम टीम में उ0नि0 बेचन कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय टीम द्वितीय टीम में निरी0 विक्रम सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन, उ0नि0 राजेश कुमार मौर्य, उ0नि0 संजय यादव, का0 कमरूद्दीन, का0 पंकज यादव, का0 आलोक कुमार, का0 चालक अनिरूद्ध शाहू ।