Breaking News

पुलिस मुठभेड़ में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी घायल, गिरफ्तार

 

बिंदकी, फतेहपुर। अपने ननिहाल आई किशोरी के साथ एक युवक ने रेप की घटना कर दी किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रेप की पीड़िता किशोरी की चुराई गई पायल को खोजने के लिए पुलिस आरोपी को लेकर पहुंची तो आरोपी ने एक सिपाही की बंदूक छीनकर पुलिस के ऊपर फायर करने का प्रयास किया लेकिन फायर नहीं हो सका आत्मरक्षा के लिए पुलिस बनने फायरिंग की जिस पर आरोपी के एक पैर में एक गोली लगी और वह घायल हो गया पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लियाद्यजानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहबाजपुर गांव के समीप एक नलकूप के पास नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी प्रदीप कुमार उर्फ रिंकू उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र मुन्ना लाल रैदास निवासी ग्राम शहबाजपुर मंगलवार व बुधवार की मध्य रात लगभग 2ः30 बजे पुलिस मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार हो गया। घायल आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। बताते चलें कि कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात लगभग 8ः30 बजे एक युवक ने ननिहाल आई किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना की थी और उसकी पायल भी चोरी कर ली थी। इस मामले में सूचना मिलने पर पुलिस ने किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया था जिसके बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने आरोपी को भी घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार व बुधवार की मध्य रात्रि लगभग 2रू30 बजे पुलिस आरोपी को लेकर शहबाजपुर गांव के एक नलकूप के पास पीड़िता के चोरी किए गए पायल की खोजबीन कर रही थी। तभी दुष्कर्म के आरोपी ने एक सिपाही की बंदूक छीन करके फायर के इरादे से पुलिस टीम पर लक्ष्य कर फायर करने की कोशिश की लेकिन फायर नहीं हो सका। आत्मरक्षा हेतु पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में दुष्कर्म का आरोपी प्रदीप कुमार उप रिंकू के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने किशोरी की चोरी की गई पायल भी बरामद कर ली। घायल दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले गई। इस मामले में बिंदकी पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में और पुलिस मुठभेड़ के मामले में सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की गई है दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली इंटेलिजेंस विंग टीम के निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी, सिपाही राकेश कुमार हरीश कुमार प्रमोद कुमार तथा राम सिंह रहे गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली बिंदकी प्रभारी निरीक्षक लान सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आलोक कुमार तिवारी उप निरीक्षक रवि सिंह सिपाही चंद्र कुमार यादव सिपाही दीपक वर्मा चालक अमित सिंह रहे।

About NW-Editor

Check Also

भूतपूर्व सैनिक संगठन ने एसपी को सौंपा शिकायती पत्र

– पूर्व सैनिक की जमीन पर कब्जे का उठाया मामला एसपी को शिकायती पत्र देने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *