फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नंदौली में वर्ष 2017 में दो वर्षीय मासूम की नृशंस हत्या करने वाले अभियुक्त को अपर सत्र न्यायालय ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने यह ऐतिहासिक निर्णय सुनाते हुए अभियुक्त पर कुल साठ हजार का अर्थदंड भी लगाया है।
बताते चलें कि 24 अगस्त 2017 को ग्राम नंदौली निवासी लाल सिंह के दो वर्षीय पुत्र मनीष उर्फ अब्लू सुबह घर से अचानक गायब हो गया था। परिवार द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद गांव के लोगों ने अभियुक्त अभिषेक लोधी को गन्ने के खेत की ओर जाते देखा। शक होने पर जब वादी और ग्रामीण खेत पहुंचे तो वहीं मनीष का शव बरामद हुआ। अभियुक्त मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। मृतक के पिता लाल सिंह ने पहले भी अभियुक्त की ओर से धमकी मिलने की बात पुलिस को बताई थी। दरअसल, घटना से कुछ दिन पूर्व ग्राम में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में नशे की हालत में अभियुक्त ने गाली-गलौज और हंगामा किया था। विरोध करने पर उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। अपर सत्र न्यायाधीश अजय सिंह (प्रथम) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी अभिषेक लोधी को धारा 302 आईपीसी (हत्या) में आजीवन सश्रम कारावास और पचास हजार रूपए अर्थदंड तथा धारा 201 आईपीसी (सबूत मिटाने) में पांच वर्ष का सश्रम कारावास और दस हजार रूपए अर्थदंड से दंडित किया।

Close-up Of Male Judge In Front Of Mallet Holding Documents