सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मीशा अग्रवाल ने 24 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस बात की कंफर्मेशन उनके परिवार की तरफ से मिली है. मीशा कॉमिक कॉटेंट बनाने के लिए जानीं जाती थी. हालांकि, किसी को ये नहीं पता था कि वो किस सिचुएशन से गुजर रही हैं. मौत की खबर सामने आने के बाद हर तरफ सिर्फ ये सवाल उठ रहा है कि आखिर अचानक से ऐसा कैसे हो गया. अब मिशा के जीजाजी ने उनकी मौत का राज बता दिया है.
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मीशा अग्रवाल की मौत कैसे हुई, इस बारे में हर कोई जानना चाहता था. अब मीशा के जीजाजी ने एक चौंका देने वाला पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि मिशा डिप्रेशन का शिकार थीं और इसलिए उन्होंने खुद की जान ले ली और दुनिया को अलविदा कह दिया.
मिशा के जीजा ने मिशा के ही अकाउंट पर एक चौंकाने वाला पोस्ट किया. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि उनकी छोटी बहन मिशा ने अपनी पूरी दुनिया इंस्टाग्राम और उसके फॉलोवर्स को समझ लिया था. उनका एक ही गोल था कि वो जल्द से जल्द अपने फॉलोवर्स की संख्या 1 मिलियन तक पहुंचा दें. उनके जीजा जी ने आगे लिखा कि कुछ दिनों पहले मिशा को अपना सपना टूटता हुआ दिखा क्योंकि उनके फॉलोवर्स की संख्या लगातार घटने लगीं, जिससे वो काफी डिप्रेस हो गईं थीं.
मिशा के जीजाजी ने आगे लिखा कि मिशा ने उन्हें हग किया था और वो बहुत रोईं थीं. उनको लगता था कि उनका करियर खत्म हो जाएगा, तो वो क्या करेंगीं? जीजाजी ने आगे लिखा कि उन्होंने और परिवार के बाकी लोगों ने मिशा को काफी समझाने की कोशिश की कि सोशल मीडिया और फॉलोवर्स की दुनिया ये सबकुछ स्थाई नहीं है और इसको वो जिंदगी ना मानें, बल्कि अपनी क्षमताओं पर भरोसा करें, अपनी LLB की डीग्री और अपने जज बनने के सपने पर ध्यान दें. इंस्टाग्राम को एक पास टाइम की तरह इस्तेमाल करें.
मिशा के जीजू ने आगे लिखा कि परिवार के साथ और लाख समझाने के बाद भी मिशा अपने डिप्रेशन से बाहर नहीं निकल पाईं और उन्होंने खुद की जान ले ली. मिशा का परिवार उनके जाने का बाद से सकते में है. ये लॉस काफी बड़ा है. मिशा को उनके फॉलोवर्स परिवार की तरह लगते थे, लेकिन वो इस बात को संभाल नहीं पाईं कि उनके फॉलोवर्स तेजी से घट रहे हैं. ऐसे में हालातों से हारकर उन्होंने मौत को गले लगा लिया. मिशा के फैंस इस बात से काफी हैरान हैं कि इतना हंसता मुस्कुराता चेहरा अब उन्हें कभी देखने को नहीं मिलेगा.