दराबाद: पाकिस्तान की 17 साल की कंटेंट क्रिएटर सना यूसुफ की इस्लामाबाद में उनके घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे उनके चाहने वालों के बीच सनसनी फैल गई. इस खबर की पुष्टि सना के दोस्त सैयद अली जैन बुखारी ने की है.पाकिस्तान की जानी मानी सना यूसुफ की टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर अच्छे-खासे फॉलोअर्स हैं. वह अपने सोशल मीडिया पर संस्कृति, लाइफस्टाइल और युवा सशक्तिकरण से जुड़े वीडियो शेयर करती थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार 3 जून को पाकिस्तानी टिकटॉकर सना यूसुफ की इस्लामाबाद स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, सना के दोस्त सैयद अली जैन बुखारी ने भी उनके मौत की पुष्टि की है. सैयद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कहते हैं, ‘सना यूसुफ, पाकिस्तानी टिकटॉकर… कुछ देर पहले उसका मर्डर हो गया है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. ये कैसे संभव हो सकता है.
मुझे यकीन नहीं हो रहा है. मैं पूरी तरह से शॉक्ड हूं. मेरा उससे मीट-अप हुआ था. साथ मिलकर हमने खाना खाया था. वह बहुत अच्छी लड़की थी. बहुत फनी लड़की थी. अल्ला ताला उसके घरवालों को शक्ति दें.’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सना को एक अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर नजदीक से गोली मारी और मौके से फरार हो गया. सना को दो गोलियां लगीं और उसकी तुरंत मौत हो गई. बाद में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) ले जाया गया.
मीडिया रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि पुलिस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. हत्या के पीछे का मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है. वहीं, पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हत्यारे ने कथित तौर पर घर में घुसकर गोलीबारी की और फिर मौके से भाग गया.’ एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि संदिग्ध व्यक्ति शायद घर पर मेहमान बनकर आया था. पुलिस अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है,
‘सना यूसुफ, जो अपर चित्राल की रहने वाली थी और इस्लामाबाद के सेक्टर जी-13 में रहती थी, को उसके घर पर मिलने आए एक मेहमान ने गोली मार दी. हमलावर घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया और पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.’ इस घटना से सोशल मीडिया पर रोष फैल गया है. सना के कई फॉलोअर्स न्याय की मांग कर रहे हैं. हालांकि, इस साल पाकिस्तान में किसी किशोर लड़की की हत्या से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है. सना ने कुछ घंटे पहले अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वह अपने दोस्तों के साथ अपने बर्थडे को एंजॉय करती दिख रही हैं. इसी जश्न के बाद टिकटॉकर की मौत की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है.