Breaking News

गंगा एवं पर्यावरण समिति की बैठक में स्वछता के दिए निर्देश

फतेहपुर। जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि नियमित घाटों की साफ सफाई कराई जाय। साथ ही कूड़ा का उठान अवश्य कराया जाय। उन्होंने कहा कि शासनकी मंशा के अनुरूप 16 से 31 मार्च 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा जिम्मेदारी के साथ मनाया जाय साथ ही 22 अप्रैल को विष्व पृथ्वी दिवस को मनाए जाने पर विस्तार से चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ईदृवेस्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्तीकरण की कार्यवाही नियमित करने के निर्देश संबंधितो को दिये। व्यापारियों/दुकानदारो को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक करे साथ ही कपड़े/जूट के थैले का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अलग अलग(सुखा/गीला)संवेदनशीता के साथ करते हुए इसका निस्तारण नियमानुसार कराये साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराए। जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण सही तरीके से कराये साथ ही निजी संस्थानों का निरीक्षण भी करे और कृत कार्यवाही की मासिक रिपोर्ट से अवगत कराए एवं जो संस्थान जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण सही न पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाय। आगामी वर्षाकाल में रोपित किए जाने वाले पौधों के रोपण के लिए जो गड्ढे खोदे गए है कि सूचना से सभी विभाग अवगत कराए साथ ही शेष रह है कि खुदाई जल्द से जल्द करा ले। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप जिला आर्द भूमि की समिति का गठन करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की एवं पर्यावरण एवं गंगा समिति से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, डीसी मनरेगा, एआरटीओ, डीएसटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, नामित सदस्य/संयोजक नमामि गंगे शैलेन्द्र शरन सिंपल, नामित सदस्य, खंड विकास अधिकारी, ईओ सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

युवती से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो वायरल करने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *