आंध्र प्रदेश: आज की युवा पीढ़ी को अपनी जान की परवाह नहीं है. वे छोटी-छोटी बातों पर जोखिम भरे कदम उठा लेते हैं. प्यार में नाकामी, अपनी प्रेमिका से बात न कर पाना, स्कूल के शिक्षकों की डांट, घर पर माता-पिता की डांट, मांगी हुई चीजें न मिलने के कारण अपनी जीवन लीला तक खत्म कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के सत्य साईं जिले से सामने आया है. एक इंटरमीडिएट की छात्रा ने घर पर एक पुरानी साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की मां ने नई साड़ी दिलाने से मना किया था. जानकारी के मुताबिक, धर्मावरम बालाजी नगर की रहने वाली उषा एक स्थानीय कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा थी. हालांकि, जिस कॉलेज में वह पढ़ रही थी, वहां एक फ्रेशर्स डे पार्टी का आयोजन किया गया था. उसने दोस्तों से नए कपड़े पहनाकर पार्टी में लाने का दावा किया.
