Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग कल्याण महासंघ ने सीएम को भेजा ज्ञापन

-डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े महासंघ के पदाधिकारी।
फतेहपुर। विभिन्न मांगों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग कल्याण महासंघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। महासंघ के जिलाध्यक्ष मो0 यूनुस की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट आए और डीएम के माध्यम से सीएम को भेजे गए ज्ञापन में मांग किया कि पीएम व सीएम आवास योजना के तहत दिव्यांगों को आवास मुहैया कराए जाएं, दिव्यांगों को अन्त्योदय कार्ड से जुड़वाया जाए, सभी दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड विभाग से मंगाकर वितरित किए जाएं, परिवहन निगम की बसों को पुनः ग्रामीणांचलों में चलाया जाए, वर्ष 2001 में निर्मित दिव्यांग अतिथि गृह को खाली कराकर दिव्यांगों को मुहैया कराया जाए, महंगाई को देखते हुए दिव्यांग पेंशन पांच हजार मासिक की जाए, विभागों में दिव्यांगों के पदों को भरा जाए जिससे शिक्षित दिव्यांगों को रोजगार मिल सके, दिव्यांगों को मिलने वाली आर्थिक सहायता को देखते हुए एक लाख रूपए किया जाए, दिव्यांग कर्मचारियों की पदोन्नति में 2014 के आदेश का पालन कराया जाए, दिव्यांग एक्ट 2016 को लागू कराया जाए। इस मौके पर अवनि कुमार तिवारी, श्रवण कुमार, छोटेलाल सहित अन्य दिव्यांग शामिल रहे।

About NW-Editor

Check Also

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

– पीएम, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन – कलेक्ट्रेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *