इजराइल और हमास के बीच करीब तीन साल से जंग जारी है. इजराइली हमलों से गाजा पूरी तरह से तबाह हो गया है. इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं, लाखों लोग बेघर हो गए हैं. लोग अपनी जान बचाने के लिए शरणार्थी शिविरों में पनाह लिए हुए हैं. इस बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस जंग में अब तक करीब 66,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
मंत्रालय ने रविवार (28 सितंबर) को अपनी रिपोर्ट में बताया कि 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमास के हमले बाद दोनों पक्षों के बीच छिड़ी जंग में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 66,005 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 1,68,162 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि मरने वालों में 79 ऐसे फिलिस्तीनी भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले 24 घंटों के दौरान अस्पतालों में भर्ती कराया गया था.