फतेहपुर। अपनी जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार कोरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने मांग किया कि प्रदेश के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय जिन्हें मर्ज करने के नाम पर सरकार द्वारा बंद किया जा रहा है ऐसे सभी विद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र के किसान, गरीब, मजदूर, शोषित वंचित या पिछड़े एवं सुविधा विहीन तथा आर्थिक रूप से कमजोर एवं कुपोषण के शिकार गरीब बच्चों को सरकार ने मिड डे मील योजना भी संचालित की है विद्यालय बंद होने से ऐसे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। सुदूर स्थित स्कूलों में गरीब बच्चों को स्कूल जाने व शिक्षा ग्रहण करने के लिए असुविधा का सामना करना पड़ेगा लिहाजा सरकार को एक बार फिर से अपने फैसले पर विचार करना चाहिए। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में गजेंद्र नाथ, राजा राम, सीता राम, ओम प्रकाश, चंद्रमणि भास्कर, अरविंद कुमार, प्रेम यादव, धर्मराज, आसाराम, उदयभान सहित तमाम लोग मौजूद रहे। हम आपको बता दे की अपनी जनता पार्टी पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी है जो अब जनता की समस्याओं को लेकर तमाम अलग-अलग जनपद में उतरकर जनता की समस्याओं का निराकरण के लिए आगे आ रही है।