फतेहपुर। जिले के विकास खण्ड बहुआ के शाह कस्बे में स्थित जियारेष्वर धाम मैदान में जय जियारेष्वर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन खान मार्केट के संचालक एडवोकेट इरफान खान उर्फ गुडडू खान ने किया। मुकाबले में पहले दिन शाह और जिगनी दोनो ओर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनो पार्टी ग्राउंड में उतरी और खेला। वही टूर्नामेंट टीम के कोषाध्यक्ष एडवोकेट फिरोज खान ने बताया कि फाइनल में विजेता को 21 हजार व उप विजेता को 11 हजार रूपए दिए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसी दौरान उद्घाटन समारोह के अवसर पर मौलाना नसीम अख्तर, फिरोज आलम बब्लू सिद्दीकी, एजाज खान, फिरोज खान, अमित मौर्य, इरफान सिद्दीकी, लल्लू पठान, विजय सिंह, सुधीर सिंह, डाक्टर अखिलेश सविता, भोला खान, मुनीम विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।