Breaking News

जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहे जहानाबाद चेयरमैन

– नगरवासियों ने कच्चे रास्ते की समस्या से कराया था रूबरू
– समस्या सुनते ही दो मार्गों में ईंट डलवाकर शुरू कराया कार्य
– कच्चे मार्ग पर ईंटे डलवाते नगर पंचायत चेयरमैन सैय्यद आबिद हसन।
फतेहपुर। आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन सैय्यद आबिद हसन नगरवासियों की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं। नगरवासियों ने कच्चे रास्ते की समस्या से चेयरमैन को अवगत कराया था। जिस पर चेयरमैन ने समस्या का तत्काल निस्तारण कराने के उद्देश्य से दो मार्गों पर ईंट डलवाकर निर्माण कार्य शुरू कराया। जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। बताते चलें कि इन दिनों भीषण बारिश का मौसम है। ऐसे में नगरवासियों ने जहानाबाद चेयरमैन सैय्यद आबिद हसन ने कच्चा मार्ग होने पर आने-जाने में आने वाली कठिनायों के साथ-साथ जलभराव की समस्या से अवगत कराया था। नगरवासियों का कहना था कि इन मार्गों के कच्चा होने से छात्र-छात्राओं को स्कूल आने व जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा मरीजों को अस्पताल ले जाने व महिलाओं को भी निकलने में खासी दिक्कते आ रही हैं। नगरवासियों की समस्या सुनने के बाद चेयरमैन श्री हसन ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ दोनों मार्गों का निरीक्षण किया और तत्काल चौबीस घंटे के भीतर समस्या से निजात दिलाने का भी प्रयास शुरू कर दिया। नगर पंचायत ने राम आसरे कुशवाहा के घर से भगवती प्रसाद लेखपाल के घर तक व इकरार के घर से शफीक मंसूरी के घर तक ईंट डलवाकर कार्य को शुरू करवा दिया। इतना ही नहीं एक समरसेबुल लगवाकर पानी की समस्या को भी दूर करवाया। चेयरमैन ने इस कार्य की नगरवासियों ने जमकर सराहना की। चेयरमैन श्री हसन ने कहा कि वह नगर को स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। कई मार्गों का पूर्व में भी निर्माण करवाया गया था। आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।

About NW-Editor

Check Also

खागा पुलिस के हत्थे चढ़े दो बाइक चोर

– चोरी की चार बाइक, पार्ट्स व तमंचा-कारतूस बरामद –  पुलिस टीम की गिरफ्त में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *