सूने घर का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी

– पीड़ित गृहस्वामिनी ने कोतवाली में दी तहरीर
– चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान।
फतेहपुर। शहर के शान्तीनगर फायर ब्रिगेड के पीछे एक सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात व नगदी पार कर दिया। पड़ोसियों ने गृहस्वामिनी को फोन पर सूचना दी। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर उचित कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। शान्तीनगर फायर ब्रिगेड के पीछे रहने वाली नाजनी बेगम पत्नी फैज अहमद ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि 27 जून को वह सुबह मां का इलाज कराने कानपुर शहर गई थी। सूने घर के मुख्य गेट का चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए और कमरे में रखी आलमारी का लाक काटकर उसमें रखे सूने के बुंदे, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल व बीस हजार रूपए नगद, सिलाई मशीन, एक 32 इंजी एलसीडी, गैस चूल्हा, सिलेण्डर, बड़े तीन भगोना, प्लाट के मूल बैनामे के कागज, पति की बाइक की चाभी उठा ले गए। आस-पास के लोगों ने जब घर के गेट का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी नाजनी को फोन पर दी। जिस पर वह वापस घर लौटी और कोतवाली में तहरीर देकर चोरी का खुलासा करके अभियुक्तों को जेल भेजने की मांग की है।

About NW-Editor

Check Also

धनतेरस पर जाम की भेंट चढ़ी सड़कें, घंटों फंसे यात्री

– गलियों तक फैला ट्रैफिक, परेशानी बढ़ी पथरकटा-सिविल लाइन मार्ग पर लगे जाम का दृश्य। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *