Breaking News
THIRUVANANTHAPURAM,JULY 20n (UNI):- Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan calling on Governor Rajendra Vishwanath Arlekar at Raj Bhavan in Thiruvananthapuram on Sunday, UNI PHOTO-35U

जस्टिस श्रीराम बने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश”

मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केआर श्रीराम (श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन) राजस्थान हाईकोर्ट के 43वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। आज शाम 4 बजे राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने उन्हें शपथ दिलाई। समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कानून मंत्री जोगाराम पटेल सहित कैबिनेट के अन्य सदस्य मौजूद रहे। जयपुर और जोधपुर बेंच के न्यायाधीश, हाईकोर्ट और दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव समारोह में पहुंचे। जस्टिस श्रीराम महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। वह साल 2013 में मुंबई हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। साल 2016 में स्थायी न्यायाधीश बने। वही, 27 सितंबर 2024 को उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम श्रीवास्तव का मद्रास हाईकोर्ट और जस्टिस के आर श्रीराम का राजस्थान हाईकोर्ट तबादले की सिफारिश की थी। जिसकी राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई थी।

About NW-Editor

Check Also

जयपुर में ट्रेन हादसा: ट्रैक पार करते युवक की कटकर मौत

जयपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *