केदारनाथ में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया है। यहां पर एम्स अस्पताल के हेलीकॉप्टर को असंतुलन के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इसने मरीजों को ले जाने के लिए उड़ान भारी थी। यह हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में पांच यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
दरअसल, एम्स ऋषिकेश की ओर से दूर दराज के मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सर्विस भी प्रदान की जाती है। इस हेली एंबुलेंस सेवा का एक हेलीकॉप्टर की तकनीकी खामी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान हेलीकॉप्टर के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर एंबुलेंस (हेलीकॉप्टर) में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर के पीछे का हिस्सा टूटा हुआ नजर आ रहा है।
गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना की पुष्टि की है। इस घटना पर एम्स केे वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह का कहना है कि यह हेली एंबुलेंस केदारनाथ मरीज के लिए गई थी। लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खामी आयी। इस दौरान हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा है।