खागा विधायक ने आत्मनिर्भर बनाने की दिलाई शपथ

खागा, फतेहपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी सी.इंदुमती के मार्गदर्शन व पर्वेक्षण में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड विजयीपुर के ग्राम पंचायत-कछार व गढ़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन कैम्प/प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया। ब्लाक विजयीपुर के ग्राम पंचायत-कछार व गढ़ा में विधायक खागा कृष्णा पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया और देश को विकसित राष्ट्र/आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाई और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर बच्चो को अन्नप्रासन कराया गया साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को यथा-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के स्वीकृत प्रमाण-पत्र का वितरण किये और सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वही ग्राम सभा मे आगंनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा लापरवाही बरतने पर चेतावनी देते हुए हिदायत देकर अधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान ग्राम प्रधान कछार, बुन्देलखण्ड राष्टीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, रबी तिवारी, श्याम यादव, दीपक पासवान, कन्हैया पटेल, बीडीओ विजयीपुर कोमल मोदनवाल, सभासद रामऔतार के बाद गढ़ा में ग्राम प्रधान ननबुद्दी देवी आदि समस्त पार्टी कार्यकर्ता तथा भारी संख्या में क्षेत्र के दर्शक मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

परिषद ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का किया स्वागत

– वैश्य समाज के उपवर्गों को एकजुट कर समाज को करें मजबूत: चारु –  राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *