मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर थाने अंतर्गत मोरटक्का पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने संत सिंगाजी थर्मल पावर से राखड़ भरकर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो स्कूटी सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन सवार ट्रक के नीचे दबकर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, जिले के ओंकारेश्वर थाने क्षेत्र के अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्कूटी में आग लगने की वजह से लोग घायलों की मदद नहीं कर सके. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी जाम लग गया. हादसे के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया.