Breaking News

ट्रेकिंग के दौरान खाई में गिरा ब्रिटिश टूरिस्ट: जानें कैसा हुआ रेस्क्यू!

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल त्रिउंड में ट्रैकिंग के दौरान एक विदेशी टूरिस्ट खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होते ही एसडीआरफ की टीम तत्काल राहत बचाव के काम में जुट गई. SDRF की टीम ने घायल विदेशी टूरिस्ट को इलाज के लिए धर्मशाला के जोनल अस्पताल पहुंचाया था, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

यूके के रहने वाले कॉर्नेल एडवर्ड त्रिउंड में ट्रैकिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए. वह ट्रैकिंग करते अचानक गहरी खाई में गिर गए थे. मामले की जानकारी होते आनन-फानन में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. एसडीआरएफ की टीम ने घंटों रेस्क्यू अभियान चलाकर कॉर्नेल एडवर्ड को खाई से बाहर निकाला. हालांकि, खाई में गिरने से एडवर्ड गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए धर्मशाला के जोनल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इस दौरान एडवर्ड की गंभीर हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि त्रिउंड में ट्रैकिंग के दौरान एक विदेशी पर्यटक के पैर फिसलने से करीब वह 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया है. मामले की सूचना होते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई और फिर रेस्कयू अभियान में जुट गई. एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मौसम के कारण प्रशासन ने त्रिउंड ट्रैकिंग रूट पर टेम्परेरी रोक लगा दी है. साथ ही पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की है.

उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन ने घायल पर्यटक के परिजनों और संबंधित दूतावास को घटना की सूचना दे दी है. रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व कर रहे एसडीआरएफ के सब-इंस्पेक्टर बच्चन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम एक घंटे के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गई थी. सिंह ने बताया कि पर्यटक को सिर में गंभीर चोट लगी थी और वह बेहोश था. प्राथमिक उपचार देकर उसे होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन वह चलने में असमर्थ था. इसके बाद एसडीआरएफ टीम ने उसे स्ट्रेचर की मदद से 250 मीटर गहरी खाई से बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया.

About NW-Editor

Check Also

एमपी में कांग्रेस का मंच धड़ाम, प्रदेशाध्यक्ष समेत कई नेता घायल!

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *