Breaking News

राम वन गमन लीला की कथा सुन श्रोता हुए भाव विभोर

फतेहपुर।मलवा विकास खंड के अलीपुर गांव में चल रही सात दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव में प्रख्यात कथा वाचक आचार्य पंडित यदुनाथ अवस्थी ने वन गमन लीला का वृतांत सुनाया वन गमन लीला की कथा सुन श्रोताओं की आंखों से अश्रु छलक पड़े।भाव विभोर होकर के कथा सुनने के लिए श्रोता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कथा वाचक ने कहा अयोध्या में श्री राम के राजतिलक की तैयारियों चल रही हैं। इसी बीच राजा दशरथ को सूचना मिलती है कि महारानी कैकेई नाराज होकर कोप भवन में चली गई हैं। यह सुनकर परेशान दशरथ कारण जानने सीधे कोप भवन पहुंचते हैं और कैकेई से शुभ घड़ी में रुठने की वजह पूछते हैं। कैकेई राम के राजतिलक का विरोध करती हैं। एक युद्ध के दौरान दिए हुए वचन की याद दिलाते हुए राजा दशरथ से भरत को राजगद्दी और राम को चौदह वर्ष का वनवास मांगती हैं। यह सुन कर अयोध्या नरेश विकल हो उठते हैं। वह रानी को मनाने का प्रयास करते हैं, लेकिन रानी की जिद के आगे हार जाते हैं। दशरथ राज दरबार में राम को वनवास की घोषणा करते हैं। तो प्रजा विरोध पर उतर जाती है।फिर भगवान राम अनुज लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ वन के लिए प्रस्थान करते हैं।इस मौके पर दुर्गेश मिश्रा,भूपेंद्र तिवारी, रणविजय सिंह,आलोक गौड़,अरुण शुक्ला,शिवशंकर सिंह,अनमोल शुक्ला,शिवम सिंह गौतम,अनिल भदौरिया,रामशंकर आदि रहे।

About NW-Editor

Check Also

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को दिए निर्देश

– इटावा से भोगनीपुर घाटमपुर जहानाबाद चौडगरा रेलवे लाइन की मंजूरी मिलने पर बधाई जहानाबाद, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *