Breaking News

शिलांग मर्डर मिस्ट्री: पति की धारदार हथियार से हत्या, पत्नी गायब; 5 पॉइंट्स में जानें पूरा सच

मध्य प्रदेश के इंदौर से शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय जाने के बाद लापता हो गए दंपती के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मेघालय पुलिस को पति राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम के 23 मई को लापता होने के 11 दिन बाद पति का शव मिल गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि पति की बेहद क्रूर तरीके से हत्या की गई है. हत्या करने के लिए हत्यारे ने पेड़ की शाखा काटने में काम आने वाले दाव (machete) का इस्तेमाल किया है. पति का मोबाइल फोन भी उसके शव के बरामद होने वाली जगह से थोड़ी दूर पर मिल गया है. हालांकि पत्नी अब तक लापता है और पुलिस उसकी लोकेशन जानने की कोशिश कर रही है.

1. हादसा नहीं हत्या होने की हो गई पुष्टि
पति-पत्नी के लापता होने की जांच  मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) की SIT कर रही है. SIT को लीड कर रहे ईस्ट खासी हिल्स के SP विवेक सियाम ने बताया कि लापता पति राजा रघुवंशी का शव सोमवार को एक ड्रोन की मदद से तलाश करने के दौरान एक गहरी खाई में मिला है. यह खाई रियात अरलियांग पर विइसॉडॉन्ग पार्किंग लॉट के पास है. उसका मोबाइल फोन भी शव से थोड़ी दूरी पर बरामद हो गया है. पति की हत्या लकड़ी काटने वाले दाव से की गई है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि ये हादसा नहीं हत्या का मामला है. यह दंपती 23 मई को लापता होने से एक दिन पहले ही नोनग्रियाट पहुंचा था. आखिरी बार उन्हें शिपारा होमस्टे में चेकिंग आउट करने के समय देखा गया था. उनकी किराये पर ली गई स्कूटी उनके लापता होने के एक दिन बाद सोहरारिम के पास लावारिस हालत में मिली थी.

2. पत्नी की तलाश में जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन
एसपी विवेक सियाम ने बताया कि पत्नी की तलाश अब भी जारी है. उन्होंने कहा,’लापता दंपती में से पत्नी सोनम रघुवंशी का अब तक कुछ पता नहीं चला है. उनकी तलाश में हम उसी इलाके (जहां राजा की लाश मिली है) और आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखेंगे. यह खाई मौजूदा रिकवरी साइट (जहां राजा का शव मिला) से करीब 1-2 किलोमीटर दूर तक फैली हुई है. अभी हमारी प्राथमिकता सोनम को तलाशना है.’

3. परिवार ने की CBI जांच की मांग
इंदौर में लापता दंपती के परिवार ने इस मामले की CBI जांच कराए जाने की मांग की है, जबकि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिए जाने का दावा किया है. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा,’हम इस मामले में CBI जांच की मांग कर रहे हैं. उसका (राजा) का शव उनकी गाड़ी (किराये की स्कूटी) को पार्क किए जाने वाली जगह से 25 किलोमीटर दूर मिला है. हमें शक है कि उसका अपहरण करने के बाद उसे वहां ले जाया गया था. यह संभव नहीं है कि मेरे भाई और उसकी पत्नी की मौत सुसाइड करने से हुई है. जब हम इसे अपहरण, लूट और हत्या का मामला कह रहे हैं तो स्थानीय पुलिस हमारी बात सुनने को ही तैयार नहीं है.’ बता दें कि राजा के परिवार ने उनके लापता होने पर जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

4. मेघालय सरकार बोली- जांच पूरी होने से पहले मत लगाइए अनुमान
मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने इसे ऐसी अभूतपूर्व घटना बताया है, जिसने सभी को सदमे में ला दिया है. हालांकि उन्होंने सभी लोगों से इस मामले में अपने अनुमान लगाने से पहले पुलिस की जांच पूरी होने देने की अपील की है. उन्होंने कहा,’इससे पहले यहां कभी ऐसा अपराध नहीं हुआ है. हमें अब तक पूरी कहानी नहीं पता है और हम यह नहीं बता सकते हैं कि वहां क्या हुआ है.’ टूरिस्ट्स के बीच फैली चिंता को लेकर लिंगदोह ने कहा,’हम बंदूक लेकर नहीं कूद सकते. हम सुनिश्चित करेंगे कि दोषी पर आरोप तय किए जाएं. कानून अपना काम करेगा. जहां तक ​​पर्यटन क्षेत्र में सुरक्षा का सवाल है, अगर थाईलैंड में कोई व्यक्ति लापता हो जाता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि थाईलैंड पर्यटकों के लिए असुरक्षित है.’

5. सर्च ऑपरेशन में पुलिस को मिल रहा इनका साथ
मेघालय पुलिस नवविवाहित दंपती को 24 मई से तलाश कर रही है.  सर्च ऑपरेशन के लिए मेघालय पुलिस के साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और स्पेशल ऑपरेशंस टीम को भी लगाया गया है. पिछले सप्ताह मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा था कि वे इस पूरे मामले की खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने जांच टीमों के साथ ही अपने प्रशासन के आला अधिकारियों को तैनात किया है, जो हर कदम की निगरानी कर रहे हैं.

About NW-Editor

Check Also

BJP की MP वेबसाइट बनी साइबर हमले का शिकार: होमपेज पर उभरा ‘You Have Been Hacked’

  भारत-पाकिस्तान के बिगड़े हालात के बीच हैकर्स ने शनिवार को मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *