लाॅयर्स एसोसिएशन कानपुर के अध्यक्ष का स्वागत करते लोग।
अमौली, फतेहपुर। लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र वर्मा का जिले में प्रवेश करते ही जगह-जगह स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए उनके समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं के हित में काम करने का वचन दिया। अभी हाल में ही लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर में अध्यक्ष पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वन्दी राकेश सचान को 15 वोटो से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। अपने पैतृक गाँव अमौली ब्लॉक के बम्बूरिहापुर पहुंचते ही गांव वालों ने गले में फूल मालाओं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। लोगों ने ढोल नगाडों के साथ जोरदार स्वागत किया। कानपुर से जहानाबाद पहुंचते ही जहानाबाद, टकौली, उमराव धर्म कांटा बेहटी मोड़, बद्री प्रसाद दुलीचंद्र इंटर कालेज, अमौली, कुंदे रामपुर में जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। दो भाइयों में सबसे बड़े दिनेश वर्मा ने पहली बार अध्यक्ष पद पर नामांकन किया और पहली ही बार मे जीत हासिल किया। दिनेश वर्मा की प्राथमिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल निर्खी से की थी। रनूपुर इंटर कालेज से इंटर किया था। इसके बाद कानपुर में रहकर डीसी लॉ कॉलेज कानपुर से एलएलबी किया और वकालत के साथ साथ 2009 मे बार एसोसिएशन कानपुर में मंत्री पद पर चुने गए। 2013 में अपने गाँव बम्बूरीहापुर मे प्रधानी का चुनाव लड़कर प्रधान रहकर गाँव वालो की सेवा किया। माता श्यामदुलारी ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राजेंदर सिंह उर्फ पप्पू वर्मा, कपिल दीप सचान, कमलेश उमराव, दीपक उमराव, अरविंद उमराव, श्रीकांत उत्तम, डॉ विद्या सागर, नरेश उमराव, कुलदीप उमराव, बृजेन्द्र कुमार, राजकिशोर सचान, ललित कुमार, राजू सचान आदि मौजूद रहे।
