महाराष्ट्र के पुणे में एक घर में गैस सिलेंडर के विस्फोट होने से 2 लोगों की जलकर मौत हो गई. यह घटना वारजे मालवाडी क्षेत्र के गोकुल नगर इलाके की है, जहां टीन की छत वाले घरों में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. यह हादसा रात करीब 3 बजे हुआ. इसके बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर तुरंत पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मोहन चव्हाण और आतिश चव्हाण के रूप में हुई है, जिनमें से एक की उम्र 20 से 22 साल और दूसरे की उम्र करीब 50 से 55 साल बताई जा रही है.
फिलहाल वारजे पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इससे पहले पुणे शहर के समीप पिंपरी चिंचवड़ में रसोई गैस के एक सिलेंडर से रिसाव होने के कारण हुए विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए थे. एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया था कि यह घटना तब हुई जब घर में रहने वाले एक व्यक्ति ने गैस चूल्हा जलाया. व्यक्ति के चूल्हा जलाते ही विस्फोट हो गया. बता दें कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट आमतौर पर तब होता है, जब गैस रिसाव होता है, जो आग पकड़ लेता है और सिलेंडर के अंदर दबाव बढ़ने से फट जाता है.
ऐसे में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सिलेंडर को हमेशा सीधी धूप या आग से दूर रखें, सीधी स्थिति में रखें और सिलेंडर के कनेक्शन और पाइपों को नियमित रूप से चेक करें. इसके अलावा अगर आपको गैस रिसाव का संदेह है, तो तुरंत सिलेंडर को बंद करें और गैस एजेंसी से संपर्क करें. नया सिलेंडर लेने से पहले उसकी सील और एक्सपायरी डेट चेक करें. सिलेंडर को इस्तेमाल करने से पहले उसके जॉइंट्स और पाइप्स पर सोप सॉल्यूशन डालकर चेक करें. वहीं अगर सिलेंडर में आग लग जाए तो घबराएं नहीं, तुरंत गीला कंबल या कपड़ा सिलेंडर पर लपेट दें. सिलेंडर को कभी भी खाली या ढीला न छोड़ें.