Breaking News

“शादीशुदा महिला का भांजे संग लिव-इन रिश्ता: झगड़े के बाद फंदे से झूली; पति ने अंतिम संस्कार से किया इंकार”

बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपने ही पति के भांजे के साथ रहकर फांसी लगा ली. महिला की पहचान पूजा मिश्रा (28) के रूप में हुई है. पूजा पिछले दो महीने से अपने पति के भांजे आलोक मिश्रा के साथ किराए के मकान में रह रही थी. जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी हुई तो पूरे मोहल्ले में चर्चा शुरू हो गई. लोग दबी जुबान में कहने लगे कि जिस औरत ने अपने ही भांजे के साथ रिश्ता बना लिया, उसका अंजाम आखिरकार यही होना था. दरअसल, पूजा मिश्रा की शादी करीब छह साल पहले बाराबंकी जिले के रहने वाले ललित मिश्रा से हुई थी. शुरू में सब ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ समय बाद पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे. इसी दौरान ललित का भांजा आलोक बाराबंकी से बरेली आया.

आरोप है कि पूजा और आलोक के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों साथ रहने लगे. करीब दो महीने पहले दोनों ने बरेली के किला क्षेत्र में किराए पर कमरा लिया था. आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों को अक्सर आपस में झगड़ते सुना जाता था. मंगलवार की रात भी दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. बुधवार सुबह जब दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पूजा का शव फंदे से लटकता मिला. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर आलोक नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि वह फरार है.

पति ने बोला इज्जत मिट्टी में मिला दी

घटना की जानकारी मिलते ही पूजा का पति ललित मिश्रा बाराबंकी से बरेली पहुंचा. थाने पहुंचते ही उसने कहा कि पूजा को उसका भांजा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. उसने बताया कि पूजा पहले कई बार फोन पर कह चुकी थी कि अब आलोक उससे शादी करने से मना कर रहा है और झगड़ा करता है. ललित ने कहा कि उसने बहुत कोशिश की कि पत्नी वापस घर लौट आए, लेकिन उसने इनकार कर दिया. जब पुलिस ने ललित से शव ले जाने को कहा तो उसने साफ मना कर दिया. उसका कहना था कि जिस औरत ने मेरे ही घर की इज्जत मिट्टी में मिला दी, उसका अंतिम संस्कार मैं नहीं करूंगा. पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव का अंतिम संस्कार यहीं बरेली में ही करा दिया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

किला थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें आलोक मिश्रा भी शामिल है. आरोप है कि आलोक और उसके परिवार ने पूजा को मानसिक रूप से परेशान किया, जिससे उसने आत्महत्या कर ली. वहीं, पूजा और आलोक का रिश्ता पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग कहते हैं कि पूजा ने अपने घरवालों की बात नहीं मानी, वरना आज जिंदा होती. पड़ोसियों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से बहुत उदास रहती थी और अक्सर कमरे में बंद रहती थी.

About NW-Editor

Check Also

मौलाना तौकीर रजा हाउस अरेस्ट, बरेली में मचा हड़कंप

  बरेली में शुक्रवार को अचानक भड़की हिंसा से पूरे शहर दहल गया. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *