बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपने ही पति के भांजे के साथ रहकर फांसी लगा ली. महिला की पहचान पूजा मिश्रा (28) के रूप में हुई है. पूजा पिछले दो महीने से अपने पति के भांजे आलोक मिश्रा के साथ किराए के मकान में रह रही थी. जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी हुई तो पूरे मोहल्ले में चर्चा शुरू हो गई. लोग दबी जुबान में कहने लगे कि जिस औरत ने अपने ही भांजे के साथ रिश्ता बना लिया, उसका अंजाम आखिरकार यही होना था. दरअसल, पूजा मिश्रा की शादी करीब छह साल पहले बाराबंकी जिले के रहने वाले ललित मिश्रा से हुई थी. शुरू में सब ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ समय बाद पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे. इसी दौरान ललित का भांजा आलोक बाराबंकी से बरेली आया.
आरोप है कि पूजा और आलोक के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों साथ रहने लगे. करीब दो महीने पहले दोनों ने बरेली के किला क्षेत्र में किराए पर कमरा लिया था. आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों को अक्सर आपस में झगड़ते सुना जाता था. मंगलवार की रात भी दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. बुधवार सुबह जब दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पूजा का शव फंदे से लटकता मिला. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर आलोक नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि वह फरार है.
News Wani
