“प्यार बना सुहाग का दुश्मन: पत्नी की प्रेमी संग रील्स देख टूटा पति, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द”

बरेली में पति को छोड़ दूसरे से प्रेम पनपा तो महिला को मासूम बच्चों का भी ख्याल नहीं रहा। उसने दुलार को दुत्कार दिया। सुहाग का भी मान नहीं रखा। सब कुछ छोड़कर वह प्रेमी के साथ चली गई। नतीजा, आहत पति ने भी जान दे दी।  वकील के मोबाइल फोन में पत्नी की बेवफाई के सबूत के तौर पर कई वीडियो और ऑडियो मिले हैं। सुसाइड नोट में वकील ने अपना दर्द उकेरते हुए लिखा है कि बच्चों को मां के हवाले मत करना।

पत्नी की दोस्ती शामली निवासी अमर से इंस्टाग्राम पर हुई: वकील कमल ने सुसाइड नोट में खुलासा किया है कि उसकी पत्नी की दोस्ती शामली निवासी अमर से इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों की नजदीकियां बढ़ीं तो तीन महीने पहले पत्नी मायके जाने के बहाने उसी के साथ चली गई।  दोनों बच्चों को उनके माता-पिता पाल रहे हैं। कमल ने माता-पिता को संबोधित करते हुए लिखा है कि बच्चों को किसी कीमत पर उनकी मां (वकील की पत्नी) के हवाले मत करना। अगर ऐसा हुआ तो बच्चों के साथ भी अनहोनी हो सकती है। सुसाइड नोट के साथ वकील ने पत्नी और उसके प्रेमी के फोटो, वीडियो व सोशल मीडिया चैट के स्क्रीनशॉट छोड़े हैं। इनमें से कुछ आपत्तिजनक भी हैं। वकील कमल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी की मौसी और मौसी की बेटी उनके गांव में ही रहती हैं। इन दोनों को उनकी पत्नी के स्वभाव की जानकारी थी। इसके बावजूद शादी करा दी। इन मां-बेटी पर भी आरोप लगाए गए हैं।

रिश्तेदारों को भी बताया था दर्द
पोस्टमॉर्टम हाउस पर मिलीं कमल की बुआ ऊषा देवी व अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि कुछ महीनों से वह बहुत परेशान था। उसने कहा था कि मैं समाज को क्या मुंह दिखाऊं? मर जाना ही ठीक है। तब उन्होंने उसे दिलासा दी थी। उन्होंने बताया कि कमल की पत्नी पहले भी एक बार घर छोड़कर चली गई थी, तब 15 दिन बाद लौट आई थी।

पत्नी के पिता बोले- मुझे भी गालियां देती है बेटी: पोस्टमॉर्टम हाउस पर मिले कमल के ससुर ने अफसोस जताया। कहा कि कमल ने जब उन्हें यह समस्या बताई थी तो उन्होंने अपनी बेटी को समझाने का काफी प्रयास किया था। इससे नाराज होकर उसने उन्हें भी गालियां दी थी।

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता: बरेली बार एसोसिएशन के सचिव दीपक पांडेय ने कमल के निधन पर शोकसभा की सूचना जारी की। दोपहर डेढ़ बजे बार सभागार में वकील जुटे और दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि दी। वकीलों ने एक सुर से कहा कि वह पूरी तरह से परिवार के साथ हैं। इसके बाद वकीलों ने न्यायिक कार्य नहीं किया। कई वकील अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।   उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। शादी के 11 साल बाद वकील की पत्नी दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ शामली चली गई। तनाव में आए वकील ने जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले वकील ने सुसाइड नोट में पत्नी, उसके प्रेमी, प्रेमी के परिजनों व पत्नी के रिश्तेदारों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं।

वकील की मौत पर बरेली बार एसोसिएशन ने शोकसभा की और वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे। कैंट के चनेहटी निवासी कमल कुमार सागर बरेली कचहरी में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के यहां प्रैक्टिस करते थे। रविवार को उन्होंने सल्फास की गोलियां खा लीं। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया।सोमवार सुबह अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया। वकील कमल ने जहर खाने से पहले एक सुसाइड नोट तैयार किया था, जिसे परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया।वकील ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दी है। उनका एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पत्नी व कुछ अन्य लोगों पर आरोप लगाए हैं। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। 

 

About NW-Editor

Check Also

“तौकीर रजा के दामाद की संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर, बरेली में गरमाया माहौल”

  बरेली में हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी है. मंगलवार को पुलिस ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *