बेतिया. बेतिया के योगापट्टी में दो लड़कियों का आपसी प्यार इतना परवान चढ़ गया कि दोनों ने आपस में शादी रचा ली. सात फेरे ले लिए. इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालाकि इस वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक लड़की दूसरे लड़की के मांग में सिंदूर डाल रही है. वीडियो में बता रही है कि उसका घर योगापट्टी के डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव स्थित वार्ड संख्या 4 में है. अपना नाम रेखा कुमारी बता रही है.
दूसरी लड़की चनपटिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी प्रियंका कुमारी है. वायरल वीडियो में उसने वह बताया कि उन दोनों का रिलेशन लगभग पांच माह से चला आ रहा है. प्रियंका, रेखा के भाई की साली है. दोनों में खास संबंध हैं. इसी दौरान दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना रहता था. साथ रहते-रहते दोनों में प्रेम हो गया. दोनों ने दो दिन पहले एक मंदिर में शादी रचा कर ली. अपने घर अहिरौली चले गए. घर जाने के बाद परिवार को लोगों ने इन्हें स्वीकार नहीं किया. दोनों लड़कियों को रिश्तेदार और परिवार के लोग समझाने बुझाने में लगे हुए हैं. दोनों लड़कियों का कहना है कि हम दोनों एक साथ ही रहेंगे.
रेखा वीडियो में कहती है, ‘हमने शादी कर ली है. घर के लोग परेशान कर रहे हैं, इसलिए मैंने पुलिस को फोन लगाया था. हम दोनों बेतिया की रहने वाली हैं. तीन दिन पहले शादी की है. हमारा रिलेशन पांच माह से है. ड्रामा नहीं है. हमने सच में शादी की है. वायरल होने के लिए नहीं कर रही हूं. जिंदगीभर साथ निभाऊंगी. मैं कुछ भी करूं लेकिन घर का खर्चा चलाऊंगी और इसे खुश रखूंगी.’
इधर, दुल्हन प्रियंका कुमारी ने कहा कि वह इस शादी से बहुत खुश है लेकिन अगर घरवाले हमें स्वीकार कर लेते तो और भी अच्छा रहता. हर रोज मुझे दुख होता है कि हमारे रिश्ते को परिजनों ने मंजूरी नहीं दी.’