एटा के सहावर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने युवक पर दो साल पहले नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। मामले में युवती ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने कोतवाली में दर्ज करवाए गए मुकदमे पुलिस को बताया कि वह अपनी ननिहाल में रहती है। वहां मामा का दूसरे गांव में रहने वाला दोस्त मुकेश आया करता था। उसका आरोप है कि दो साल पहले परिजन खेत पर गए थे। इसी दौरान आरोपी मुकेश घर पर आया और उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे वह बेहोश हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। आरोप है कि वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे आए दिन दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर घटना के बारे में परिजनों को बताया। मामले में आरोपी मुकेश के खिलाफ युवती ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सहावर सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।