जींद में ममता हुई कलंकित: प्रेमी जेठ से कराई मासूम की बेरहम हत्या!

जींद: हरियाणा में जींद के गांव छात्तर में ताऊ ने अपने भतीजे का अपहरण कर जिंदा नहर में फेंकने के मामले में नया खुलासा हुआ है. बेकसूर मासूम को अपनी मां की कोख से जन्म लेने का खामियाजा भुगतना पड़ा. दरअसल, मृत बच्चे की मां और उसके जेठ (बच्चे के ताऊ) बीच अवैध संबंध चल रहा था. मां और ताऊ के बीच बच्चा रोड़ा बन रहा था. पुलिस ने इस मामले में बच्चे की मां को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बच्चे के ताऊ लगने वाले 30 साल के सोनू को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है.

अपहरण कर नहर में फेंका बच्चा: छातर निवासी एक व्यक्ति ने 13 मार्च को उचाना थाना पुलिस में शिकायत दी थी कि उसका डेढ़ साल का बेटा यश गली में खेल रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया है. उसने दूर से बाइक सवार को देखकर पीछा भी किया. लेकिन वह हाथ नहीं आया. उचाना थाना पुलिस ने बच्चे के अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो देखा कि बच्चे को उसका ताऊ सोनू बाइक पर लेकर जा रहा है. पुलिस ने सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

अवैध रिश्ते के आड़े आ रहा था बच्चा: आरोपी ने पुलिस को बताया कि नरवाना के निकट सिरसा ब्रांच नहर में यश को फेंक दिया है. इस पर पुलिस ने फौरन गोताखोरों को बुलाकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी. बच्चे का शव सिरसा ब्रांच नहर से करीब एक किलोमीटर दूर बडनपुर नहर में मिला. पुलिस पूछताछ में आरोपी सोनू (ताऊ) ने बताया कि उसका और उसके छोटे भाई की पत्नी के बीच अवैध रिश्ता है. बच्चा उन दोनों के रिश्ते के आड़े आ रहा था. इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी.

काफी देर तक छटपटाता रहा बच्चा’: साजिश के तहत होली वाले दिन बच्चे को गली में खेलने के लिए छोड़ दिया और सोनू ने मौका देखते ही उसे बाइक पर बैठा लिया. आरोपी ने बताया कि जब उसने यश को नहर में फेंका तो वह काफी देर तक छटपटाता रहा. जब वह पूरी तरह से डूब गया तभी आरोपी सोनू वहां से निकला. आरोपी महिला जेठ के प्यार में इतनी अंधी हो चुकी थी कि वह अपने ही बच्चे से नफरत करने लगी थी. जेठ से भी उसने खुद कहा था कि अगर तुम्हें बच्चा पसंद नहीं है तो बेशक मार दो.

जांच में बड़े खुलासे: मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी मां अंशु को भी गिरफ्तार कर लिया. मामले में जांच अधिकारी एसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी सोनू को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. जबकि आरोपी महिला को जेल भेजा गया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि जिस महिला ने अपने बेटे को मारने के लिए जेठ के हाथों सौंप दिया. वह पहले भी पिल्लूखेड़ा क्षेत्र के युवक से शादी कर चुकी थी. वहां से तलाक के बाद एक अन्य युवक के संपर्क में आई. उसके खिलाफ रेप केस दर्ज कराया.

‘2 साल से चल रहा था अवैध संबंध’: जिसके बाद महिला ने छात्तर गांव निवासी युवक के साथ शादी की. इसी शादी के बाद उसका बेटा हुआ था. परिजनों ने बताया कि मृत बच्चे का पिता ईंट-भट्टे पर मजदूरी करता है. आरोपी महिला के अपने जेठ के साथ पिछले 2 साल से अवैध संबंध थे. आरोपी सब्जी बेचने का काम करता था. अक्सर महिला के लिए पिज्जा, बर्गर लेकर घर आता था. इससे नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के अवैध संबंध हो गए. इसके बाद जेठ ने कहा था कि वह उसके बच्चे को जन्म देगी. लेकिन बच्चे के जन्म के बाद आरोपी सोनू ने कहा कि यह उसका बच्चा नहीं है.

About NW-Editor

Check Also

दो माह बाद भी पत्रकारों को मानयता नवीनीकरण न करने से पत्रकारों में निराशा ।

हरियाणा/हिसार (गरिमा) : विनोद खन्ना। प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा दो माह बाद भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *