बरेली में शोहदे की गंदी हरकत से एक युवती की शादी टूट गई. शोहदे ने युवती के मंगेतर को अश्लील तस्वीरें भेजीं. ये तस्वीरें उसने गलत तरीके से एडिट की थीं. मामला बारादरी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार मूल रूप से बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. फिलहाल, परिवार बारादरी इलाके में रहता है. उनकी बेटी निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है.
छात्रा के पिता का आरोप है कि रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय का रहने वाला अवधेश यादव काफी समय से उनकी बेटी के पीछे पड़ा हुआ था. परिवार का आरोप है कि अवधेश ने किसी तरह छात्रा की कुछ सामान्य तस्वीरें अपने मोबाइल में ले ली थीं. इसके बाद उसने इन तस्वीरों को एडिट कर अश्लील बना दिया. यही नहीं, वो इन फोटो को अलग-अलग लोगों तक भेजकर लड़की को बदनाम करने में लगा रहा, छात्रा के पिता ने बताया कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो वे घबरा गए, लेकिन परिवार ने मामला शांत रखने की कोशिश की ताकि लड़की की पढ़ाई और इज्जत पर असर न पड़े.
News Wani
