नकाबपोश बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

 

बांदा। नकाबपोश बदमाशों ने दो युवकों को गोली मारकर घायल कर दिया है घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मर्दन नाका में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों को गोली लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। घायल युवकों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जिला अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार, एक युवक को हाथ में जबकि दूसरे को पैर में गोली लगी है। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल युवकों का कहना है कि उन्हें दो नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने गोली मारी और मौके से फरार हो गए। पुलिस गोलीकांड की गुत्थी सुलझाने के प्रयास में जुट गई है लेकिन समाचार लिखने के समय तक गोली मारने वाले बदमाशों का पता नहीं चल पाया है पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गोली चलने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामला आपसी रंजिश या पुराने विवाद से जुड़ा हो सकता है, लेकिन सटीक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस गहनता से जांच में जुटी है। घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच के साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

सिर्फ 450 रुपये के इनकार पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

  बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 450 रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *