Breaking News

कटिहार में मक्का से लदी सड़क और खड़े ट्रैक्टर ने छीनी 8 जिंदगियां, स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे

 

बिहार के कटिहार जिले में सोमवार रात (05 मई, 2025) को एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. यह घटना पोठिया थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में हुई, जहां बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया के जीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, सभी 10 लोग स्कॉर्पियो में सवार थे और बारात में शामिल होने के लिए पूर्णिया के बड़हरा कोठी प्रखंड स्थित ढिबरा बाजार से कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र के कोशकीपुर जा रहे थे. जब वाहन चांदपुर चौक के पास पहुंचा, तो सड़क पर पड़े मक्के के ढेर से स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया. अनियंत्रित होकर वह मक्के से लदे एक खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में सवार 8 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

शादी से पहले उजड़ गया ससुराल

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो के चालक को सड़क पर मक्के का ढेर दिखाई नहीं दिया, जिससे वाहन फिसलकर सीधे ट्रैक्टर से भिड़ गया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह खुद बाइक से पीछे-पीछे आ रहे थे और उन्होंने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी.

8 बारातियों की मौत से टूटा परिवारों पर कहर

हादसे में घायल दो युवकों की पहचान उदय कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 25-26 वर्ष बताई जा रही है. हालांकि अभी तक मृतकों के नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.

बिहार में ट्रैक्टर-स्कॉर्पियो हादसे में 8 की मौत

इस हादसे ने शादी के माहौल को पूरी तरह गमगीन कर दिया है. जिस बारात में खुशियां होनी थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस घटना की जांच में जुटी है और मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है.

About NW-Editor

Check Also

“कटिहार में जादू-टोना के शक में दो लोगों पर अमानवीय अत्याचार, खंभे से बांधकर पीटा और जबरन पेशाब पिलाया”

कटिहार: बिहार के कटिहार से एक पिटाई का वीडियो खूब वायरल हुआ है. यहां जादू-टोना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *