जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न

फतेहपुर। कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि नियमित घाटों की साफ सफाई कराई जाए एवं कूड़ा का उठान अवश्य कराया जाए। बांके बिहारी गंगा सरोवर की प्रकाश व्यवस्था व नियमित साफ सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि पक्का घाट भिटौरा जो जर्जर हो गया है, उसके भवन में जर्जर/ ख़राब का बोर्ड लगवा दिया जाए साथ ही महंत /पुजारी को अवगत भी करा दिया जाए। बलखंडी घाट में सेतु निर्माण करने वाली कार्यदाई संस्था के अधिशाषी अभियंता बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए गए। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ईदृवेस्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्तीकरण की कार्यवाही नियमित करने के निर्देश संबंधितों को दिए। नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक करने और कपड़े/जूट के थैले का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, डीडीएजी राममिलन सिंह परिहार, नामित सदस्य/संयोजक नमामि गंगे शैलेन्द्र शरन सिंपल, नामित सदस्य, खंड विकास अधिकारी, ईओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व0 छेदा लाल पाठक

– पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, मुतौर में स्मृति द्वार बनवाने की मांग – स्व0 छेदालाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *