बिहार: मुस्लिम महिला का बुर्का हटाने से जुड़े मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती और सांसद आगा रुहुल्ला मेहदी ने इस घटना को महिला की गरिमा और व्यक्तिगत सम्मान का गंभीर उल्लंघन बताया है। दोनों नेताओं ने इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कड़ी निंदा की है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि किसी भी महिला की धार्मिक पहचान और पहनावे से जबरन छेड़छाड़ करना न सिर्फ असंवैधानिक है, बल्कि यह मानवाधिकारों का भी उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में महिलाओं को अपनी आस्था और परंपराओं के अनुसार जीवन जीने का पूरा अधिकार है।
वहीं, सांसद आगा रुहुल्ला मेहदी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब देश का संविधान हर नागरिक को समान अधिकार देता है, तो फिर महिलाओं की निजी स्वतंत्रता पर हमला क्यों किया जा रहा है दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले में स्पष्ट बयान और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार की चुप्पी ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देती है और इससे अल्पसंख्यक समुदाय में नाराज़गी बढ़ रही है।
News Wani
