फतेहपुर। गीता विश्वकर्मा, सदस्या, उत्तर प्रदेश, राज्य महिला आयोग ने जनपद के भ्रमण के दौरान जिला महिला चिकित्सालय, जिला कारागार, विकास खंड तेलियानी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय त्रिलोकीपुर का निरीक्षण किया, के दौरान जिला महिला चिकित्सालय, फतेहपुर में मेडिकोलीगल सेन्टर, पीकू वार्ड एवं जच्चा बच्चा केन्द्र, अल्ट्रासाउंड कक्ष, नेत्र चिकित्सालय, दंत कक्ष का निरीक्षण किया, के दौरान जनरल वार्ड, महिला वार्ड, बच्चों के वार्ड में चिकित्सक मौके पर मौजूद नहीं थे और न ही साफ सफाई पाई गई, जिनपर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएस को निर्देश दिए कि अस्पताल में बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाय और समय से चिकित्सक अपने कक्ष में बैठे ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। तत्पश्चात सदस्या ने जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों से कारागार में दी जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की साथ ही आवश्यकतानुसार विधिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। कस्तूरबा बालिका के निरीक्षण के दौरान आवासीय परिसर, पठनदृपाठन कक्ष, मीनू के अनुसार दिए जाने वाली गुणवत्ता के बारे में जानकारी की साथ ही संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सदस्या द्वारा लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला जन सुनवाई की, जन सुनवाई के दौरान कुल 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए और संबंधितों को अग्रसरित करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय कराए। इस मौके पर अपर उप जिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री, महिला थाना प्रभारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
