– पोषण ट्रैकर की धनराशि में धांधली की जांच कराए जाने की मांग
– डीएम को ज्ञापन देने जातीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां।
फतेहपुर। बाल विकास परियोजना अधिकारी खजुहा द्वारा दलाल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ मिलकर पोषण ट्रैकर की धनराशि में धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। केन्द्र अकिलाबाद खजुहा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री कुसुमा देवी अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेहाना परवीन, कमलेश, निर्मला देवी, सीमा देवी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि विभाग द्वारा पोषण ट्रैकर एप के अंतर्गत प्रतिमाह कार्य करने की प्रोत्साहन राशि के रूप में रूपया खर्च में भेजने का कार्य बाल विकास परियोजना अधिकारी खजुहा के उक्त परिपालन न करते हएु बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सेटिंग करके उनके खातों में इस बाबत का पैसा हस्तान्तरित कर देती हैं कि इस भेजी गई धनराशि का 1/2 हिस्सा हम लेंगे और एक हिस्सा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को पैसा निकाल कर हमें दे जाना। बाल विकास परियोजना विभाग खजुहा द्वारा इस कार्य हेतु कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्री को अपने दलाल के रूप में पाले हुए हैं। मांग किया कि अपने स्तर से विभाग के अधिकारियों को छोड़कर किसी अन्य विभाग के अधिकारियों को जांच सौंपकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी बाल विकास परियोजना अधिकारी व संबंधित दलाल के रूप में लगाई गई आंगनबाड़ी कार्यकत्री के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

News Wani