फतेहपुर। सरस्वती बाल मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल गंगानगर में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने एवं उत्कृष्ट अभिभावकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ताम्बेश्वर सिद्ध पीठ के प्रधान पुजारी राघवेंद्र पांडे ने किया। अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ऋतुराज जी, अनुभव डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर उदित नारायण,एजीएल टाइल्स के प्रोपराइटर गणेश मिश्रा तथा बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार एवं प्राचार्य मोहित कुमार ने माल्यार्पण करके तथा अंग वस्त्र भेंटकर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।इस कार्यक्रम में अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को मेडल देकर उत्साहित किया गया। इसके अलावा 160 ऐसे अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया जिनके बच्चे पूरे वर्ष में एक भी दिन अनुपस्थित नहीं हुए।उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक ऋतुराज ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की सच्ची सेवा संभव है इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए सरस्वती बाल मंदिर जैसे विद्यालयों में प्रवेश दिलाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि इसी सत्र से पूरे विद्यालय में स्मार्ट क्लास से पढ़ाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों को विष्वास दिलाया कि आधुनिकतम शिक्षा पद्धति के साथ-साथ संस्कारों को पुष्ट करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खागा के प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह, शिवपुरम शाखा के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह तथा राजेश, सोनू, मिथिला आदि लोग उपस्थित रहे।
