Breaking News

प्रेक्षागृह में मिलेट्स मेला व तिलहन मेले का हुआ आयोजन

– डीएम ने किया शुभारंभ, मिलेट्स व तिलहनी खेती के प्रति किया जागरूक
प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते डीएम रविन्द्र सिंह व अन्य।
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्र्तगत एक दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी व नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल योजना के अंतर्गत तिलहन मेले का आयोजन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। योजनाओं की जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक सलीन्द्र सिंह ने कृषकों को शासन की लाभार्थीपरक श्री अन्न (मिलेट्स) एवं तिलहनी व दलहनी फसलों की खेती किये जाने की अपील की। जादूगर सागर सम्राट ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाट्य कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण करते हुए उसके माध्यम से कृषकों को मिलेट्स/श्री अन्न के लाभ, क्षेत्राच्छादन विस्तार, खेत का पानी खेत में रखने, नहर कटान न करने, फसल अवशेष को न जलाने, वैज्ञानिक ढंग से खेती करने, संतुलित उर्वरक का प्रयोग करने, कृषि के साथ कृषकों को पशुपालन कर अधिक आय प्राप्त करने की अपील की। डीएम ने कृषकों से आहवान किया कि जो भी उन्हें तकनीकी जानकारी जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में होती है उन्हें अन्य कृषकों के मध्य अवश्य साझा करें। ताकि अन्य कृषक भी लामान्धित हो। नवीन कृषि तकनीक का उपयोग करने, मिलेट्स, तिलहनी फसलों की खेती करने, श्री अन्न की खेती कर कम लागत व श्रम में अधिक उत्पादन प्राप्त कर आय में वृद्धि हेतु कृषकों को जागरूक किया। श्री अन्न के क्षेत्राच्छादन विस्तार करने की अपील की। कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक ने जिलाधिकारी की अनुमति से कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों व कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।

About NW-Editor

Check Also

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

– पीएम, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन – कलेक्ट्रेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *