Breaking News

विधायक व ब्लाक प्रमुख ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

–  बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते विधायक जय कुमार सिंह जैकी व ब्लाक प्रमुख सुशीला सिंह।
बिंदकी, फतेहपुर। अमौली ब्लॉक के कुछ गांवों में यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। जिससे नोन नदी के पानी से गौरी गॉंव में पानी भर गया। किसानों की सैकड़ो एकड़ भूमि पर खड़ी फसलें भी पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है। प्रशासन ने हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है। प्रसाशन ने लोगो से अपील की है कि वे नदियों के किनारे न जाये और सुरक्षित स्थानों पर रहे। उधर बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, ब्लॉक प्रमुख सुशीला सिंह, तहसीलदार बिंदकी ने अमौली ब्लॉक के अधिकारियों के साथ परसेढा, दपसौरा, गौरी औरा गाँवो का निरीक्षण किया। गाँव वालों को निर्देश दिया कि बाढ़ इलाके क्षेत्र में न जाये। विधायक ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन अपनी निगाह बनाए हुए है। प्रभावित लोगों तक हरसंभव मदद पहुंचाई जाएगी। किसी को बेघर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होने कहा कि शासन इस ओर गंभीर रूख अपनाए है। ब्लाक प्रमुख ने भी लोगों को आश्वस्त किया कि घबराएं नहीं। सतर्कता बनाए रखें। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल, सेकेट्री, अरविंद उमराव, रजत प्रताप सिंह और बहुत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

द मेडिहेल्प हॉस्पिटल ने कोचिंग सेंटर में लगाया स्वास्थ्य शिविर

– डा. विकास सेंगर व डा. संगीता सेंगर ने मरीजों का परीक्षण कर वितरित की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *