– बच्चे को परिजन को सौंपते एंबुलेंस कर्मी।
फतेहपुर। रविवार को करीब आठ बजे ब्लॉक तेलियानी के आकूपुर अजगवां गांव निवासी सोनी देवी (26 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर 102 एम्बुलेंस बुलाई थी। जिसमें गर्भवती महिला को अस्तपाल ले जाते समय तेज प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर ईएमटी अवनीश कुमार व पायलट देवेन्द्र ने सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर एंबुलेंस खड़ी करके अपनी सूझबूझ के साथ ऑनलाइन डॉ हरीश द्विवेदी व परिजनो के माध्यम से सुरक्षित प्रसव कराया। उसके बाद ईएमटी अवनीश और पायलट देवेन्द्र सिंह ने जच्चा बच्चा को जिला चिकित्सालय में सुरक्षित भर्ती कराया। स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जच्चा के पति सचिन एवं अस्पताल स्टाफ ने ईएमटी व पायलट की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया। एम्बुलेंस संचालक संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि 102 सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है। 102 एम्बुलेंस गर्भवती महिलाओं व दो साल तक के बच्चों को घर से सरकारी अस्पताल ले जाती है और वापस घर भी छोड़ती है। आकस्मिक स्थिति के लिए एम्बुलेंस में डिलीवरी किट उपलब्ध रहती है और एम्बुलेंस स्टाफ इसके लिए प्रशिक्षित हैं। इसलिए डिलीवरी के मामले में सभी 102 एम्बुलेंस का प्रयोग करना चाहिए। वहीं 108 एम्बुलेंस सेवा से किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में सरकारी अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस की मदद ली जा सकती है। यह सेवा भी पूरी तरह से नि शुल्क है।

News Wani