Breaking News

खुले नाले में गिरकर मां-बेटे की मौत

यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर बुधवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। बारिश के दौरान मां और उसका मासूम बेटा खुले नाले में जा गिरे।  ये हादसा दिल्ली की सीमा में हुआ, लेकिन मरने वाले दोनों गाजियाबाद के थे। 31 जुलाई की रात 8.12 बजे डायल-112 को सूचना प्राप्त हुई कि गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर खोड़ा इलाके में एक महिला और बच्चा नाले में डूब गए हैं।इस सूचना पर तुरंत खोड़ा थाने के इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्रा फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी करने पर पता चला कि 22 वर्षीय तनुजा पत्नी गोविंद और उनका 3 वर्षीय बेटा तनुज खोड़ा कॉलोनी में प्रकाशनगर अंबेडकर गेट गली नंबर-चार के रहने वाले थे। वो बुधवार को अपने घर से दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बुध बाजार में जा रहे थे।

इस दौरान एक अर्द्धनिर्मित नाले में दोनों गिर गए। ये नाला करीब 15 फीट गहरा और 6 फीट चौड़ा था। बारिश की वजह से नाला ओवरफ्लो हो रहा था। इस वजह से सड़क और नाले में कोई अंतर दिखाई नहीं दिया। सूचना पर दिल्ली के गाजीपुर थाने की पुलिस, अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी पहुंच गईं। नगर पालिका टीमों को भी बुलवाकर रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। जहां पर ये हादसा हुआ, वहां ये नाला खुला हुआ था। जबकि आगे जाकर ये नाला सीमेंटेड शेड से पूरी तरह कवर्ड था। ऐसे में शेड तुड़वाने के लिए जेसीबी को बुलाया गया। जेसीबी ने नाले की सीमेंटेड शेड तोड़ी। इसके बाद कर्मचारी अंदर नाले में घुसे और सर्च ऑपरेशन चलाया। देर रात करीब 11 बजे दोनों के शव बाहर निकाल लिए गए। पूर्वी दिल्ली के थाना गाजीपुर की पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

About NW-Editor

Check Also

जन्मदिन के दिन ही चाकू से गोदकर की किशोर की हत्या

अशोक विहार की साहिल सिटी कॉलोनी निवासी इरफान सैफी परिवार के साथ रहते हैं। वह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *