– दर्जनों पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच
– दंगल का फीता काटकर शुभारंभ करते सांसद नरेश उत्तम पटेल।
अमौली, फतेहपुर। बेहटी के प्राचीन 59 वें दंगल महोत्सव का सपा सांसद नरेश उत्तम ने फीता काटकर शुभारंभ किया। दर्जनों पहलवानों ने दांव पेंच दिखाए। सचिन अलीगढ़ के साथ अभिराज फतेहपुर की कुश्ती कराई गई। जिसमें सचिन की जीत हुई। वहीं बादशाह फतेहपुर व विवेक हरियाणा के बीच कुश्ती कराई गई। गोपाल जालौन व श्याम सुंदर बनारस के बीच कुश्ती हुई। जिसमें गोपाल की जीत हो गई। देवांश पटेल बेहटी व सिवान पटेल बेहटी अंकित झांसी व भूपेंद्र मथुरा के बीच कुश्ती कराई गई जिसमें अंकित की जीत हुई। गोलू पहलवान बनारस व छोटा पहलवान सतना के बीच छोटू की जीत हुई। भूपेंद्र मथुरा अंकित झांसी के बीच अंकित की जीत लक्ष्मण दास अयोध्या ने भी अपनी जीत हांसिल की। भीम संभल सचिन अलीगढ़ के बीच रोचक मुकाबला हुआ जिस पर भीम संभल की जीत हुई। इस मौके पर बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, पूर्व विधायक करन सिंह पटेल, गब्बर सिंह पटेल, देवकांत उत्तम, प्रधान, सर्वेश तिवारी, दीपक वर्मा, कमेटी के अजीत साहू अध्यक्ष, अरविंद उमराव ग्राम प्रधान, श्रीकांत उत्तम सयोंजक, विवेक उमराव, दया शंकर पहलवान, प्रवीण, पिंटू उमराव, धर्मेन्द्र सिंह गायक, ओम प्रकाश, अखिलेश उमराव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
