– बच्चियों की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी उठाएगी सपा: नरेश उत्तम
– मृतक छात्र के पिता को ढाढंस बंधाते सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल।
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल ने शनिवार को मृतक छात्र आरिश के परिजनों से मुलाकात कर उनके दुख को साझा करने का काम किया। उन्होने कहा कि छात्र को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। साथ ही बच्चियों की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी उठाने का काम करेगी। बताते चलें कि महर्षि विद्या मंदिर में अध्ययनरत छात्र आरिश को तीन पूर्व छात्रों ने घर जाते समय लाठी-डण्डे से पीट दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। छात्र की मौत के बाद राजनैतिक गलियारों में हचलचल तेज हो गई। लगातार राजनैतिक दल के लोग मृतक छात्र के परिजनों से मिलने आवास जा रहे हैं। शनिवार को समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल संसद सत्र में अवकाश होते ही कानपुर होते हुए फतेहपुर पहुंचे। शहर के आबूनगर रेड़इया स्थित मृतक छात्र के आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। छात्र के पिता रुआब खान से बातचीत की और घटना के बाबत जानकारी हासिल की। सांसद श्री उत्तम ने कहा कि मृतक छात्र को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होने कहा कि बच्चियों की शिक्षा रुकनी नहीं चाहिए, उनकी उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी उठाएगी। उन्होने परिवार की आर्थिक मदद करने के बाद कहा कि पार्टी हर समय आपके साथ खड़ी है। जिलाधिकारी से आज ही मिल कर सरकार द्वारा जो संभव होगा करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर सपा के जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार, राजू कुर्मी, धर्मपाल पटेल, सुहैल खान हेमू, नरेश कुमार आदि सपाई मौजूद रहे।
